मसालेदार चाय
Spicy ☕Tea
![]() |
Spicy tea |
मसालेदार चाय या Spicy tea कैसे बनाते हैं, दोस्तों आज हम इस लेख के माध्यम से Spicy tea बनाने की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। जैसा कि आप सभी ये बात भलीभांति जानते ही होंगे कि मसालेदार चाय पीने से गले की खिचखिच, गले की खरास, और गले का दर्द और सर्दी जुखाम में बहुत राहत मिलती है। अगर आपको इनमें से कोई भी समस्या नहीं है, फिर भी आप इस चाय का मजा लेना चाहते हैं तो एक बार इसको जरूर ट्राई करें। इसका स्वाद बहुत ही बढ़िया होता है।
मसालेदार चाय या Spicy tea कैसे बनाते हैं
सामग्री:2 लोगों के लिए
१• दो कप दूध
२• 1 टेबल स्पून चाय की पत्ती
३• एक छोटा टुकड़ा अदरक
४• लौंग एक पीस
५• छोटी इलायची एक पीस
६• दालचीनी एक छोटा सा टुकड़ा
७• काली मिर्च 4 से 5 दाने
८• साैंफ एक चुटकी
9>नमक स्वादानुसार
Thanks for sharing your comments ConversionConversion EmoticonEmoticon