मसालेदार चाय, Spicy tea

मसालेदार चाय 

        Spicy ☕
             Tea 
               
मसालेदार चाय, Spicy tea
Spicy tea

मसालेदार चाय या Spicy tea कैसे बनाते हैं, दोस्तों आज हम इस लेख के माध्यम से  Spicy tea बनाने की पूरी जानकारी देने जा रहे हैं।  जैसा कि आप सभी ये बात  भलीभांति जानते ही होंगे कि मसालेदार चाय पीने से गले की खिचखिच, गले की खरास, और गले का दर्द और सर्दी जुखाम में बहुत राहत मिलती है। अगर आपको  इनमें से कोई भी समस्या नहीं है, फिर भी आप इस चाय का मजा लेना चाहते हैं तो एक बार इसको जरूर ट्राई करें। इसका  स्वाद बहुत ही बढ़िया होता है।

मसालेदार चाय या Spicy tea कैसे बनाते हैं

सामग्री:
2 लोगों के लिए
१• दो कप दूध
२• 1 टेबल स्पून चाय की पत्ती
३• एक छोटा टुकड़ा अदरक
४• लौंग एक पीस
५• छोटी इलायची एक पीस
६• दालचीनी एक छोटा सा टुकड़ा
७• काली मिर्च 4 से 5 दाने
८• साैंफ एक चुटकी
9>नमक स्वादानुसार 

•Spicy tea बनाने की विधि•

मसालेदार चाय बनाने के लिए जो सबसे पहला कार्य हमें करना है ।वह है इन मसालों को कूटकर रख लें ।इसके बाद चाय बनाने वाले बर्तन में दो कप दूध डालें और उसको गैस में चढ़ा दें ।और इस दूध में सारे कुटे मसाले डाल दे और इसमें चुटकी भर नमक मिला दे ।अब इसमें एक टेबल स्पून चाय कि पत्ती  मिला दें ।और 2 मिनट तक खौला कर उतार लें । लीजिए आपकी गरमा गरम मसालेदार चाय अर्थात Spicy tea तैयार है। सर्दी और बरसात के मौसम में इस मसालेदार चाय को पीने का अपना एक अलग ही मजा है ।  
     
   
Previous
Next Post »

Thanks for sharing your comments ConversionConversion EmoticonEmoticon